15 दिन पहले गुम हुए युवक की परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,तेजगढ़ थाना प्रभारी पर लगाए गम्भीर आरोप
पुलिस अधीक्षक से,फरियादी ने लगाई गुहार
जबलपुर दर्पण/क्राईम ब्यूरो दमोह। जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र से करीब 15 दिनों पहले मछली पकड़ने गया इकलौता बेटा आज तक घर नहीं लौटा तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, वह इस चौखट उस चौखट माथा रगड़ कर बेटे की तलाश कर रहे है। फरियादी ने लोगों पर बेटे के साथ अनहोनी करने की शंका जाहिर की और आरोप लगाया कि चुनाव ड्यूटी का बहाना बनाकर पुलिस मामले को टालने की कोशिश कर रही मामला जिले के तेजगढ़ थाना के उमरिया गांव का है जहा के जलील खान ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाई और अपने 28 वर्षीय पुत्र शाहनवाज उर्फ जहीर खान को तलाश करने की गुहार लगाई
तो वहीं जहीर की मौसी मुन्नी ने दांतीपुरा गांव के कुछ लोगो पर अनहोनी करने की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि यह लोग मेरी बहन के बेटे को मछली पकड़ने की कह कर ले गए थे जिसका आज तक पता नहीं चला और बताया कि गांव के कुछ लोग कहते है कि मछली मारने के दौरान करंट लगने से जहीर की मौत हो गई थी तो उसके शव को वहीं जमीन में दफना दिया गया लेकिन उन लोगों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी कुछ सुराग हाथ नहीं लगा उनका आरोप है की पुलिस भी मामले में बिल्कुल मदद नहीं कर रही है। तेजगढ़ थाना प्रभारी को रेत,गिट्टी,अवैध शराब की वसूली से समय मिले तो हम जैसे पीड़ित की फरियाद सुने। जिसके कारण मजबूरी में दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के पास शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना प्रभारी को आदेश दे दिए गए हैं और युवक की तलाश की जा रही है।