अच्छी वारिश व क्षेत्र की खुशहाली हेतु किसानों ने की आषाढ़ी पूजन के साथ भजन संकीर्तन
जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। जिले के जबेरा क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध धाम गंगा झिरिया बीजाडोंगरी में आषाढ़ी पूजन की परंपरा के चलते आषाढ़ माह की अमावस्या को देवी देवताओं का पूजन किया गया और खेती किसानी के लिए जरूरी अच्छी बारिश होने की मंगल कामना की गई जिसमें अंचल के किसानों ने देवी देवताओं को प्रशन्न करने के लिए भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया ग्राम के बलवान सिंह लोधी ने बताया कि पुरातन परंपरा के चलते सिद्ध धाम गंगा झिरिया में आज अमावस्या के दिन आषाढ़ी पूजन करते है जिसमे किसान आम श्रद्धालु अच्छी वारिश से अच्छी खेती की खुशयाली के लिए देवताओं से मंगल कामना करते हुए पूजन संकीर्तन भजन करते है इस अवसि ग्राम व क्षेत्र लोग सिद्ध धाम में एकत्रित होकर श्रद्धाभक्ति से पूजन भक्ते भजन प्रथम पूजन का शुभारंभ खेर माता से श्री रामकुमार मंदिर सिद्ध क्षेत्र धाम गंगाझिरिया सम्पन्न होती है आषाढ़ी अमावस्या की पूजन से देवी देवता प्रसन्न होते है गांव पर देवी देवताओं की कृपा बनी रहती हैं और खेतों में अच्छी फसल आती हैं जिससे किसान के खेत खलियान मैं खुशहाली आती है आषाढ़ अमावस्या में खेत के देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना की जाती है इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल होते हैं।