मध्य प्रदेश

बदलते मौसम में भी श्रीराम सुपर 1-SR-14 111 गेहूं बीज से मिल रही किसान को बेहतर उत्पादकता

मुंबई। मध्य प्रदेश के किसानों ने बताया कि डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की युनिट श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स की ओर से पेश किए गए श्रीराम सुपर 1-SR-14 और 111 गेहूं बीज से उनकी उत्पादकता बढ़ी है। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए लिए आधुनिक एवं अनुसंधान-उन्मुख प्रोडक्ट्स विकसित किए हैं।
कई वर्षों से श्रीराम सुपर 111 और श्रीराम सुपर 1-SR -14 गेहूं बीज मध्य प्रदेश के किसानों में बेहद लोकप्रिय हैं। श्रीराम फर्टिलाइज़र्स एण्ड केमिकल्स केे विश्वविख्यात गेहूं वैज्ञानिकों द्वारा इन किस्मों को तैयार किया गया है।
श्रीराम सुपर 111 और 1-SR-14 गेहूं बीज इनकी अनुकूलन क्षमता और बेहतरीन उत्पादकता के चलते किसानों में बहुत लोकप्रिय हैं। इनका दाना बड़ा, कठोर और चमकदार है, साथ ही इनकी गेहूं से बनी चपाती बहुत अच्छी गुणवत्ता की होती है। और सबसे खास बात यह है कि बदलती प्रकृति से उभर रही नई-नई चुनौतियों में भी इन किस्मों के परिणाम श्रेष्ठ हैं। अपनी इन्हीं विशेषताओं के चलते ये दोनों किस्में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों की पहली पसंद बन गई हैं।रेवा के एक अनुभवी किसान पुरषोत्तम सिंह जी ने अपने खेत में श्रीराम सुपर 1- SR -14 गेहूं बीज की बुवाई की थी और वे इसके बेहतर परिणाम से काफी प्रभावित हुए हैं। उनका कहना है कि इसमें कल्लों की संख्या अधिक और बालियों की लम्बाई काफी ज़्यादा है, साथ ही साथ उन्हें प्रति बाली दानों की संख्या 60-65 प्राप्त हुई। वे अन्य किसानों को भी श्रीराम सुपर 1-SR-14 लगाने की सलाह देते हैं।साथ ही साथ श्रीराम द्वारा बाज़ार में दी जा रही किस्म श्रीराम सुपर 111 से किसान बहुत खुश हैं व उत्तम परिणाम पा रहे हैं।गत वर्ष, नरसिंहपुर के किसान गुरेन सिंह ने श्रीराम सुपर 111 गेहूं बीज की बुवाई की थी। उनका कहना है कि जहां अन्य किस्म में प्रति बाली 55-60 दाने प्राप्त हुए थे, वहीं श्रीराम सुपर 111 की प्रति बाली में 80-100 दाने पाएगए। गुरेन सिंह उपज के अंतर की बात करते हुए कहते हैं कि उन्हें श्रीराम सुपर 111 में 22-25 क्विंटल प्रति एकड़ उपज मिली, वहीं अन्य किस्म में 18-20 क्विंटल प्रति एकड़ ही उत्पादन मिला। इस साल भी वो अपनी पूरी ज़मीन पर श्रीराम सुपर 111 बीज ही लगाएंगे।
श्रीराम सुपर 111 और 1-SR -14 गेहूं बीज के साथ साथ, श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स के अन्य प्रोडक्ट जैसे श्रीराम सुपर 252 और श्रीराम सुपर 303 भी पिछले कुछ सालों से अपनी शानदार परफोर्मेन्स के चलते किसानों में बेहद लोकप्रिय हो गए हैं।
श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स 134 वर्ष पुरानी डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की एक ईकाई है। एक अग्रणी बिज़नेस ग्रुप जिसका टर्नओवर 12080 करोड़ है। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स एग्री-इनपुट जैसे बीज, स्पेशलटी न्यूट्रिशन एवं फसल संरक्षण श्रेणियों के कारोबार में सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page