जागरूक क्रिश्चियन मंच द्वारा संस्कारधानी के नागरिकों के प्रति आभार

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एक तरफ राज्य में चुनाव का माहौल है दूसरी तरफ देश में क्रिकेट का वर्ल्ड कप चल रहा है और तीसरी तरफ जबलपुरवासी दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं l इसके बावजूद भी संस्कारधानी में कहीं भी हाई अलर्ट और धारा 144 का संदेश नहीं है क्योंकि यह हमारे जबलपुर संस्कारधानी के लोगों का शुरू से ही संस्कार और परस्पर प्रेम तथा भाईचारा का एक बहुत बड़ा उदाहरण है l जागरूक क्रिश्चियन मंच इस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जागरूकता और पहल के लिए जबलपुर के नागरिकों का शुक्रगुजार हैl और 17 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुनः निवेदन करता है l मंच के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, जेम्स एंथोनी, फ्रांसिस एंथोनी, गुडविन चार्ल्स, विक्टोरिया दास, विनीता फ्रांसिस, कैरोलन अब्राहम, क्लरिता ग्रेगरी, डॉक्टर भावना शर्मा, एलिजाबेथ फ्रांसिस, ज्योति लाजारूस, नीतू नैंसी जेकब, मेरी जसेंटा मिखेल , एडमिन अब्राहम मृदुल मार्टिन मोनिका रसेल, रोजमेरी आदि ने राष्ट्र एवं मध्य प्रदेश हित में मतदान करने की अपील की हैl



