गुरु नानक जयंती पर निकलेगा नगर कीर्तन

स्वर्णिम रथ होगा विशेष आकर्षण का केंद्र
जबलपुर दर्पण। अपनी पद यात्राओं से समग्र विश्व में इंसानी भाईचारा मानवता और विश्व शांति का इलाही पैगाम देने वाले जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज की पवित्र 554 वीं जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर से आज 19 नवंबर को अपराह्न 3:00 बजे परंपरागत नगर कीर्तन चल समारोह निकाला जाएगा जो कि शंकराचार्य चौक शास्त्री ब्रिज तीन पत्ती चौक होता हुआ मालवीय चौक स्थित गुरुनानकस्थली गुरुद्वारा मढ़ाताल में 6:30 बजे समाप्त होगा । मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भोगल ने बताया कि खालसा सेवक जत्था एवं नगर के समस्त सिख समाज के विशेष सहयोग से पंजाब से विशेष तौर पर तैयार होकर आया स्वर्णिम रथ विशेष आकर्षण का केंद्र होगा । इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की स्थापना की जाएगी और पंज प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन चल समारोह निकलेगा । नगर के समस्त गुरुद्वारों एवं विभिन्न क्षेत्रों के कीर्तनी जत्थे एवं सिख सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं शामिल होंगी । जत्थेदार प्रताप सिंह विरदी प्रबंधक कुलदीप सिंह बंसल महासचिव गुरदेव सिंह रील, प्रबंधक एम एस नागीएवं गुरुपर्व आयोजन समिति ने साथ संगत से उपस्थित एवं सहयोग की अपील की है । 27 नवंबर को गुरुद्वारा मढ़ाताल प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में श्री गुरूनानकदेव जी की पवित्र जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनायी जाएगी । 25 26 एवं 27 नवंबर को रात के कीर्तन दीवान गुरुद्वारा मढ़ाताल में संपन्न होंगे । प्रकाश उत्सव की उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा मढ़ाताल में जहां निशान साहिब के चोले की सेवा की गई वहीं दूसरी तरफ भोर बेला में प्रभात फेरियों का भी शुभारंभ हो गया जो कि लगातार एक सप्ताह तक चलता रहेगा। ।



