जबलपुर दर्पण। एम पी ई बी एम्प प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित के तत्वावधान में जनता यूनियन /पेन्शनर यूनियन का दीपावली मिलन समारोह आज सहकारिता भवन में आयोजित किया गया, समारोह की अध्यक्षता श्री एम एल चौकसे ने की मुख्य अतिथि श्री रामकुमार पटेल एवं श्री वासुदेव गोविन्द गुरुव रहे, कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन अग्रवाल एवं श्री विजय चौकसे ने किया, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री अखिलेश नंदन तिवारी ने किया ।