शहर के माउंटेन मैन अंकित सेन का इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में नाम दर्ज

जबलपुर दर्पण। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडियन बुक का रिकॉर्ड के बाद इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया शहर के माउंटेन मैन अंकित सेन 26 जनवरी 2023 माउंट किलिमंजारो पर भारत देश का 350 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लहराकर स्टेला पॉइंट पर बनाया रिकॉर्ड अंकित ने तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं हाल ही में अंकित सेन ने 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस में जाकर देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया था अब जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की तैयारी कर रहे हैं और 2024 में माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी में जाकर भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे अंकित के साथ महाद्वीप में से दो महाद्वीप अफ्रीका और युरोप हो चुके h है अब तीसरे महादीप के लिए तयारी कर रहे h अंकित



