जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशरोजगार व्यापार दर्पणविज्ञान दर्पण

जनेकृविवि के 29 छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट में मारी बाजी

कुलपति डाॅं. प्रदीप कुमार बिसेन ने छात्रों का हौंसला बढ़ाया

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुल 29 छात्रों ने राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं क्रमषः आईसीएआर नईदिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट (26 छात्र) यूजीसी नेट (2 छात्र) एवं सीएसआईआर नेट (1 छात्र) उत्तीर्ण कर विषिष्ट सफलता अर्जित की है। कुलपति डाॅं. प्रदीप कुमार बिसेन के सतत् मार्गदर्षन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों की उत्कृष्टता हेतु किये गए सार्थक प्रयासों के चलते जनेकृविवि में अधिष्ठाता छात्र कल्याण ट्यूटोरियल सेल एवं विभिन्न महाविद्यालयों में अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्षन में नियमित अध्यापन कार्य के अतिरिक्त राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों की दक्षता उन्नयन हेतु विषेष कक्षाएं आयोजित की जा रही है जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षाओं में कृषि महाविद्यालय के सस्य विज्ञान विभाग के 5, उद्यानिकी विभाग के 10, कीट शास्त्र विभाग के 05, पौध प्रजनन एवं अनुवांषिकी विभाग के 3, मृदा विज्ञान विभाग के 2, कृषि विस्तार षिक्षा विभाग के 1 एवं वानिकी विभाग के 3 छात्रों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में क्रमषः भेरूलाल कुम्हार, योगेन्द्र मिश्रा, बादल वर्मा, सहिबा खातून, सृष्टि मेहरा, द्वारका प्रसाद, षिवकुमार अहिरवार, नवीन वी, मानस मोहन, विवेक सिंह, दिव्या भायल, ललिता भायल, सृष्टि पाल, रेहान आजमी, सत्यजीत कार, कैलाष, राज सोनी, दिनेष कुमार कुलदीप, मनमोहन सिंह भूरिया, मेघा राजपूत, रजनी सोलंकी, ज्योत्सना, एम. माधवी, श्रेया सोनेसवर, सौरभ चन्द्र, अजय शाह, शैलेन्द्र सागर प्रजापति, गोविंद पटेल एवं कुमार जयआनंद है।
राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में 29 छात्रों की इस बड़ी उपलब्धि पर कुलपति डाॅं. प्रदीप कुमार बिसेन ने विवि के छात्र-छात्राओं को आषीर्वाद देकर हौंसला अफजाई की और शैक्षणिक प्रवीणता के उन्नयन हेतु उन्हें हर संभव सहायता देने आष्वस्त किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ. धीरेन्द्र खरे, कुलसचिव श्री अशोक कुमार इंगले, संचालक अनुसंधान सेवायें डाॅ. पी.के. मिश्रा, संचालक विस्तार सेवायें डाॅ. (श्रीमति) ओम गुप्ता, संचालक शिक्षण डाॅ. अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र डाॅ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डाॅं. आर.के. नेमा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डाॅं. आर.एम. साहू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं. अमित शर्मा, आईपीआरओ डाॅ. मुमताज अहमद खान, प्रषासनिक तकनीकी अधिकारी डाॅ. अनय रावत, सुरक्षा अधिकारी डाॅ. योगेष मोहन शर्मा, डाॅ. अमित झा सहित समस्त विभागाध्यक्षों व वैज्ञानिकों से छात्र-छात्राओं को बधाईयां दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page