पुरानी रंजिश पर मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज:आरोपी की तलाश जारी

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। ईश्वर सिंह ग्राम भर्रा ने कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव में संतोष उर्फ वल्लू पटैल तथा ब्रजेश चड़ार के बीच में पुरानी रंजिश चल रही है। संतोष उर्फ वल्लू पटैल उसके साथ रहता है जिसके कारण ब्रजेश चड़ार उससे रंजिश रखता है। 15-20 दिन पहले ब्रजेश चड़ार ने उसके घर आकर अजीत एंव संजीत को बोले अपने पापा को मना करो बल्लू पटैल के साथ न रहे नहीं तो तुम्हारे पापा को जान से खत्म कर दूंगा, तो उसने समझा दिया था एवं रिपोर्ट नहीं किया था। उसी बात को लेकर ब्रजेश दिनांक 30-9-22 की रात लगभग 9-45 बजे ब्रजेश हाथ में बका लेकर आया और उस पर हमला करने का प्रयास किया तो उसने अपने हाथ से ब्रजेश का हाथ पकड़ लिया जिससे हाथ में चोट आई है उसी समय उसके लड़के अजीत एंव संजीत तथा गांव के लोग आकर बीच बचाव किये तो ब्रजेश चड़ार गाली गलोज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपेार्ट पर धारा 458, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



