विद्युत कार्मचारी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की मासिक बैठक हुई, जिसमें विद्युत मण्डल पेंशनर्स को ५% महगाई राहत के आदेश जारी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुये, शेष ५% राहत के आदेश शीघ्र जारी किये जाने की माँग की गई, महगाई राहत के आदेश जारी हो जाने पर शक्ति भवन के समक्ष प्रस्तावित जंगी प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया गया, नियमित कर्मचारियों सहित संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया, तू माह दिसम्बर-2023 में नरसिंहपुर, रीवा एवं छिदवाडा में आम सभा आयोजित कर ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया, बैठक में एम. एल. चौकसे, मोहन अग्रवाल, रविशंकर सल्सेना, जब्त पेटेट, अनिल साहू, अब्दुल वकील, आए के जन दिनेश चौधरी, आए के पासी सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।



