बच्चों की पिकनिक बस में लगी आग समझदारी से सभी को बचाया गया
जबलपुर दर्पण। डुमना रोड पर सुबह-सुबह एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई, चालक और शिक्षकों की समझदारी से बच्चों को तत्काल नीचे उतार लिया गया लेकिन बस बुरी तरह जलकर खाक हो गई, घटना के काफी देर बाद स्कूली बच्चे काफी दहशत में थे, जिन्हें दूसरे साधन से तत्काल घर वापस भिजवा दिया गया, जानकारी के मुताबिक पाटन बायपास स्थित एक प्राइवेट स्कूल तीन बसों से अपने छात्रों को पिकनिकल ले जा रहा था। उन बसों में एक बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0794 में सामने की तरफ से आग लग गई। चालक ने आनन-फानन में बस रोकी और तत्काल बच्चों को नीचे उतरवाया। बच्चे नीचे उतरे ही थे कि कुछ देर में पूरी बस में आग लग गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला भी मौके पर पहुंच गए, जिसने कुछ मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया, अग्निहादसे के कारण काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा, आसपास के लोगों को भी जैसे ही खबर मिली, वे भी मौके पर पहुंच गए।