ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में आठवां वार्षिक खेल उत्सव धूमधाम से मनाया गया
जबलपुर दर्पण। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता में शाला का आठवां वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया, इसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, इस उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा के कर कमलों के द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथियों में विवेक रंजन शुक्ला क्रीड़ा भारती जबलपुर महानगर के संपर्क प्रमुख एवं योगाचार्य राम किशोर सोनी रहे, इसमें रंगारंग कार्यक्रम के बीच जलेबी दौड़, थ्री लेग रेस, फेयरी रेस, हर्डल रेस, मिलिट्री रेस, हॉकी रेस के अलावा 100, 200, 400 मीटर की रेस एवं रिले रेस का आयोजन किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत धूम मचाते हुए विद्यार्थियों ने गिद्दा डांस, भांगड़ा बार्बी, गर्ल्स डांस प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल को दिखाते हुए जुंबा एरोबिक्स, रिबन एरोबिक्स, योगा, मार्शल आर्ट , जिमनास्टिक, एल ई डी एरोबिक्स, टॉर्च पॉइंट, ड्रिल पॉइंट प्रस्तुत किया। इस दौरान अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था, कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला संचालक संजय जैन, मनोज ताम्रकार, सुलभ जैन, शाला प्राचार्य वीरेंद्र पटेल, प्राचार्य डॉक्टर दीपा जैन एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । हिंदी प्रवक्ता शर्मिला ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन सोनम श्रीवास्तव द्वारा किया गया।