समरसता सेवा संगठन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जबलपुर दर्पण। समरसता सेवा संगठन जबलपुर की आवश्यक बैठक शिक्षाविद अभिजातकृष्ण त्रिपाठी, अधिवक्ता सम्पूर्ण तिवारी, समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन की उपस्थिति में जानकीरमण महाविद्यालय आगा चौक में आयोजित की गई। बैठक में संगठन द्वारा सम्पन्न विगत कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा एक वर्ष पूर्व दिसम्बर माह में ही समरसता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु संगठन के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी और 13 अप्रेल को परमपूज्य रामभद्राचार्य जी के कर कमलों से संगठन की शुरुआत की गई। संगठन ने सर्वसम्मति से एक वर्ष का कैलेंडर जारी किया था जिसमे हमारे आराध्य, महापुरुषों की जन्मजयंती को मानने का निर्णय लिया गया था जिसमे से अब तक 23 जन्मजयंती के कार्यक्रम संगठन द्वारा आयोजित किये गए है जिसमे महापुरुषों की जयंती पर विचार गोष्ठी एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया अब आने वाले दो माह में किसी महापुरुष की जन्मजयंती का कार्यक्रम नही है इसके बाद फरवरी माह से हमारे जयंती के कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा संगठन का मूल उद्देश्य समरस भारत और समर्थ भारत के निर्माण में सभी जाति समाज के लोगो की सहभागिता हो और सभी समरस भाव से एक होकर हमारे संतो, आराध्यों और महापुरुषों के संदेश को ग्रहण करे इसके लिये सब सबको जाने और सब सबको माने के विचार को लेकर हम कार्य कर रहे है और इसी तरह सभी के सहयोग से यह कार्य होते रहे इस हेतु कार्यक्रमों की समीक्षा और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने सुझाव हेतु यह बैठक आयोजित की गई।
बैठक को शिक्षाविद श्री अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, अधिवक्ता श्री सम्पूर्ण तिवारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समरसता सनातन की परंपरा में रही है और इसके लिए समय समय पर लोगो ने कार्य भी किया पर हमे प्रसन्नता है कि जबलपुर में समरसता सेवा संगठन के माध्यम से जिस तरह विभिन्न समाज वर्ग के लोगो को जोड़कर एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा रहा है यह अनुकरणीय कार्य है।बैठक का संचालन संगठन सचिव उज्ज्वल पचौरी एवं आभार संतोष झारिया ने व्यक्त किया। बैठक में धीरज अग्रवाल, राजीव राठौर, अरुण अग्रवाल, परमवीर सिंह, पवन साहू, सौरभ यादव टीटू, रामरतन पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, विजय यादव, राज भटनागर, अमित जैन वासु, विवेक चौबे, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा, मुरली वासल, सुरेंद्र शर्मा, संदीप यादव, आशु रजक, आदि सदस्य उपस्थित थे।