बॉलीवुड कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी
जबलपुर दर्पण। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 11 दिसंबर को स्वर्गीय विमला ग्रेस मेबन एवं स्वर्गीय किशोर कुमार जी की स्मृति में चलती का नाम गाड़ी नाईट’ दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बैंड ग्रुप के साथ गायक कलाकार आयुषी, श्रीवर्धन, अंजनी तिवारी, अविका तिवारी ने अपनी सुरीली आवाज से जॉय कैंपस के जगमगाते वातावरण में उठे सबके कदम, कोई यहाँ अहा नाचे – नाचे, ऐ दिल मुझे बता दे, अजीब दास्ताँ है, ये आओ तुम्हें चाँद पर ले जाएं आदि गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी, सिद्धार्थ एंटरटेनर्स मुंबई बैंड की एंकर मंगला कादिलकर, बॉलीवुड गायक आलोक काटदरे, प्रशांत नसेरी, प्रियांशी गुल सक्सेना, शैलजा सुब्रमण्यम एवं 27 वादकों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रारंभ की। प्रारंभ चलती का नाम गाड़ी में गायक आलोक काटदरे एवं प्रशांत नसेरी ने अखिलेख मेबन के साथ प्रांगण में चलित गाड़ी गीत प्रस्तुति किया, सिद्धार्थ एंटरटेनर्स टीम के साथ विद्यालय की दित्या सोनी, आरूषी जैन ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी, “नीले नीले अम्बर पर, पल-पल दिल के पास, दिलबर मेरे, पिया – तू अब तो आजा, रंग बरसे, सारा जमाना’ आदि गीतों पर बच्चे व बड़े सभी नृत्य करते हुए झूम उठे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय मेहरा (अतिरिक्त केन्द्रीय भविष्यनिधि आयुक्त, नई दिल्ली), राकेश सहरावत (क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त, जबलपुर), सूर्यकांत शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) की गरिमामयी उपस्थिति में प्रबंधक अखिलेश मेबिन द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए, समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया, प्राचार्या श्रीमती रश्मि मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, कार्यक्रम के अंत में डॉ. मोनिका सक्सेना जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।