गुलाब सिंह वार्ड पार्षद द्वारा सफाई कर्मचारियों से की जा रही रोज अभद्रता

जबलपुर दर्पण। उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मैं विशाल घसिया जो कि लेवर सप्लायर हूँ मैं गुलाब सिंह वार्ड में लेवर सप्लाई का काम करता हूँ, गुलाब सिंह वार्ड में रोज की तरह पिछले 3 महिने से मैं काम कर रहा हूँ और मेरे द्वारा कराए गए कार्य का सत्यापन भी मेरे पास है जो जनता ने मुझे दिया है जिससे यह प्रतीत होता है कि जनता संतुष्ट है मेरे कार्य से और उसके कागज भी मेरे पास है, लेकिन (सामान्य प्रशासन विभाग की जो पार्षद है वर्तमान गुलाब सिंह वार्ड पार्षद हेमलता पति) दिनेश सिगरौल द्वारा आए दिन हमको परेशान एंव गाली गलौच से बात की जाती है।
आज दिनांक 11 नबम्बर को सुबह काम करने उपरांत मेरी लेवर शांति से बैठ कर चाय पी रही थी इतने में दिनेश सिंह वहा से गुजरे और गाड़ी रोककर उन्होने हमे मॉ, बहन की गंदी-गंदी गाली के साथ जाति सूचक अपशब्द देने लगे एवं हमारे तरफ देखकर थूका भी जिससे कि हम सारे मजदूर श्रमिक नाराज है एंव हडताल पर है हम तब तक हडताल पर रहेगे जब तक दिनेश सिंगरौल की एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है।



