जबलपुर क्षेत्र के अधीनस्थ खानों में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित

जबलपुर दर्पण। जबलपुर के क्षेत्राधिकार में आने वाली मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती जिलो में स्थित खानों के लिए निर्धारित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह-2023 का शुभारंभ हो गया, जो दिनांक 11-12-2023 से 16-12-2023 तक जारी रहेगा। भारतीय खान ब्यूरो, जबलपुर के अधीन क्षेत्र की खान इकाइयों के लिए आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम के मेजबानी का दायित्व इस वर्ष भारत सरकार के उद्यम, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की मलांजखण्ड ताम्र परियोजना को सौपा गया है। सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय खान ब्यूरो, जबलपुर से आईवीएम के निरीक्षण एवं मूल्यांकन के लिए गठित 12 दलों को पुखराज नेणीवाल, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, जबलपुर क्षेत्र- द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में अवस्थित इन खान इकाइयों के निरीक्षण एवं मूल्यांकन हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में निरीक्षण दल के संयोजकों एवं सदस्यों को पुखराज नेणीवाल द्वारा संबोधित किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इन निरीक्षण कार्यक्रमों हेतु निरीक्षण दलों को निरीक्षण सामग्री सौपी गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भारतीय खान ब्यूरो के जबलपुर कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खदानों में पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सुनिश्चित करने को लक्ष्य करते हुए विभिन्न गतिविधियां एवं अभियान चलाए जाएंगे और कामगारों एवं जनमानस में इस बाबत जागरुकता का अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ठ जनों में इब्राहीम शरीफ, उप खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, जबलपुर, रवींद्र घटुबार, उपमहाप्रबंधक (खान), मलाजखण्ड ताम्र परियोजना एवं आयोजन सचिव, शांतनु महापात्रा (जेपी एशोसिएटस), प्रवीण दवे, उपमहाप्रबंधक (खान), एमसीपी/एचसीएल, बी.एन. मिश्रा मुख्य प्रबंधक (गवेषण), एमसीपी/एचसीएल तथा अन्य माईनिंग कम्पनियों जैसे माईल, एनएमडीसी, बिरला कार्पोरेशन, जेपी सिमेंट, अल्ट्राटेक, एसीसी, प्रिज्म आदि से पधारे उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। विजेता खान इकाइयों को दिनांक 12-जनवरी-2024 को भारतीय खान ब्यूरो, जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले समापन समारोह में कप तथा शील्ड आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।



