नार्वे से जबलपुर आयीं 69 की महिला कोरोना पाजिटव

जबलपुर दर्पण। नार्वे से जबलपुर आयीं महिला कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।69 वर्षीय महिला ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराई थी।
लक्षण के आधार पर चिकित्सको ने कोरोना जांच की सलाह दी। मेडिकल के वायरोलॉजी लैब में सैंपल की जांच कराई गई जिसमें कोरोना पाजिटव की पुष्टि हुई। मेडिकल की लैब से देर शाम रिपोर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आये और महिला की तलाश शुरू की।महिला ने गलत पता लिखवाया था मेडिकल परीक्षण के दौरान जो पता लिखाया था,वह ग़लत पता था। साथ ही उसने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर भी संपर्क नहीं हो रहा था। मेडिकल से रिपोर्ट का पता चलते ही स्वास्थ्य अमला उस महिला की तलाश में जुट गया ताकि उसे आइसोलेशन में रखते हुए संपर्क में आये लोगों को सतर्कता किया जाए।



