Uncategorised

रोशना के किसानों को 6 माह से नहीं मिली बीमा की राशि


विधानसभा में पुरजोर उठाई जाएगी आवाज: रामकिशोर कावरे

बालाघाट। फसल बीमा योजना की राशि से 6 माह से नहीं मिलने से जिला मुख्यालय से सटे ग्राम रोशना, समनापुर रेलवे के सौकड़ो किसान परेशान है। इन्होंने जिला कलेक्टर के नाम लिखें एक ज्ञापन प्रति क्षेत्र के दौरे पर गए परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे को मंगलवार को सौंपा। ज्ञापन में उल्लिखित है कि ग्राम रोशना के सभी किसान संबंधित सेवा सहकारी समिति मर्यादित समनापुर से प्रतिवर्ष खाद-बीज, उर्वरक और दवाई इत्यादि क्रय करते हैं। जिस पर सेवा सहकारी समिति के द्वारा हाकरी बीमा की राशि अंश स्वरूप हर साल किसानों से काटी जाती है। बीते खरीफ के मौसम में 8 सितंबर 2019 को अतिवृष्टि से वैनगंगा नदी की बाढ़ के कारण हमारी कृषि भूमि अत्यधिक पानी होने के कारण 2 दिनों तक डूबी रही। जिस वजह से पूरी फसल नष्ट हो गई। जिसका सर्वे राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। संबंध में शाखा प्रबंधक ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड छिंदवाडा को 27 सितंबर 2019 को एक  लिखित आवेदन दे चुके हैं। परंतु आज दिनांक तक हमें उक्त बीमा की राशि अप्राप्त है। इस समस्या को लेकर मौजूदा अजय खैरवार, यशवंत राय, भंगीलाल, भुरालाल बांगड़े, श्रीराम पंचेश्वर, देवललाल पारधी, किशन लाल, श्रीमती तीजन बाई, तुलसीराम और श्रीमती शांताबाई समेत अन्य किसानों ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे से बीमा की लंबित राशि जल्द प्रकार करवाने की मांग की।

जिम्मेदारों को बक्शा नहीं जाएगा: विधायक कावरे

मौके से ही विधायक कावरे ने संबंधित बीमा कंपनी, सहकारिता विभाग और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को दूरभाष पर अति शीघ्र पीड़ित किसानों को अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त हुई फसल के एवज में बीमा राशि का भुगतान करवाने के निर्देश दिए। वहीं मुआवजे से वंचित किसानो को आश्वस्त कराया कि समस्या के निराकरण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आगे विधायक कावरे ने कहा कि आपके साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के किसानों को वाजिब बीमा की राशि दिलवाने के लिए विधानसभा के आगामी सत्र में पुरजोर आवाज उठाई जाएगी। आखिर हम सब कुछ सहन कर सकते हैं लेकिन किसानों के साथ छलावा कदाचित नहीं। इसमें जिस किसी की लापरवाही और उदासीनता सामने आएगी उसे हरगिज़ भी बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page