उत्कृष्ट कार्यो के लिए क्रिस्टोफर नरोना हुए सम्मानित

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक खेल संघ एवं जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज समस्त पदाअधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर क्रिस्टोफर नरोना के लंबे समय से खेल एवं समाज के क्षेत्र में समर्पित भावना से कर रहे कार्यों को देखकर आज संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उन्हें पुष्प गुछ भेंट कर और पुष्प माला से उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई और सम्मानित किया गयाl क्रिस्टोफर नरोना लंबे समय से सामाजिक कार्यों, खेल क्षेत्र में और कर्मचारी हित में कार्य करते आ रहे हैं उनकी इसी कर्मचारी खेल और समाज के प्रति समर्पित भावनाओं को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है l इस अवसर पर संगठन की रॉबर्ट मार्टिन जियाउरहीम, राकेश श्रीवास , फिलिप एंथोनी, गुडविन चार्ल्स , सुधीर अवदिया, शशि रमन स्वामी, कुलदीप सिंह, तेजभान सिंह, भोला सिंह चौहान आदि ने उपस्थित होकर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l



