मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा का 78वा महाअधिवेशन हुआ संपन्न

जबलपुर दर्पण। जबलपुर के गोविन्द गंज स्थित हितकारिणी स्कूल परिसर में स्वर्गीय पण्डित आदर्शमुनि त्रिवेदी द्वारा संचालित मध्यप्रदेश प्रगतिशील ब्राम्हण महासभा में प्रदेश के समस्त जिलो से विप्र जनो का आगमन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष/ राज्यमंत्री दर्जा विष्णु राजोरिया जी, आचार्य चैतन्य जी महाराज, आचार्य राघव दास जी महाराज, जबलपुर उत्तर से विधायक अभिलाष पांडेय,मैहर विधायक निलाषु चतुर्वेदी, रीवा महापौर बाबा मिश्रा, धीरज पटेरिया ,असीम त्रिवेदी, आसिष त्रिवेदी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता रहे उपस्थित । परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा ने इन मांगों को पूरा कराने का दिया भरोसा
1.प्रमाण पत्र की वैधता 5 वर्ष की जाए
- EWS वर्ग के बच्चों को RTE के तहत 25% रिजर्व सीटो पर एडमिशन मिले
- उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के वर्ग के 848 सीटो को भरा जाए
भारतीय ईडब्ल्यूएस संघ के अध्यक्ष धीरज तिवारी के माँग पत्र पर बोर्ड के अध्यक्ष ने जल्द ही कैबिनेट में EWS की माँग को पूरा कराने का आश्वासन दिया हैं



