साहिबजादों की शहादत युवा पीढ़ी हेतु प्रेरणादायी
जबलपुर दर्पण। संसार में दानदाता तो बहुत हुए किंतु खालसा पंथ के सृजक गुरुगोविंदसिंह जी महाराज एक ऐसे विश्वपिता है जिन्होंने भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और राष्ट्र रक्षा हेतु अपने माता पिता सहित अपने चारों पुत्रों का महान बलिदान कर दिया। आज राष्ट्र की भावीपीढ़ी को इस महान और ऐतिहासिक बलिदान से प्रेरणा लेने की महती आवश्यकता है।
तदाशय के सारगर्भित उद्गार आज गुरूद्वारा प्रेम नगर में आयोजित गुरूगोबिंदसिंघ के साहिबजादों एवं माता गुजरी के बलिदान को समर्पित “वीर बाल दिवस“ के मौके पर साध्वी ज्ञानेश्वरीदेवी, गुरूवाणी मीमांसक ज्ञानी गुरूमीत सिंह एवं विभिन्न विद्वान वक्ताओं ने व्यक्त किए। जिला संयोजक अजीत सिंह नैय्यर सीटू ने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान पर प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को देश में “वीर बाल दिवस“ का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान छात्रों ने ओजस्वी भाषण एवं वीर रस से ओत प्रोत काव्य पाठ से उपस्थितों को मंत्र मुग्ध कर दिया। यहाँ शहादत को प्रदर्शित करती पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम का संचालन सुरिंदर सिंह खनूजा ने किया। गुरूद्वारा मढ़ाताल, अधारताल, राझी, सहित विभिन्न विद्यालयों में भी आयोजन किए गए, इस मौके पर सबर सांसद सुमित्रा बाल्मिकी, विधायक अजय विश्नोई, विधायक अभिलाष पाण्डेय, प्रभात साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा राय, राममूर्ती मिश्रा, शरद अग्रवाल, रिंकू विज, संजय नाहतकर, दलवीर सिंह जस्सल, प्रधान मंजीत सिंह, सहित नगर के विभिन्न गुरूद्वारों के प्रधानगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं साध संगत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रभात फेरी निकली – वीर बाल दिवस को समर्पित प्रभात फेरी गुरूनानक सेवक जत्था के नेतृत्व में गुरूद्वारा मांईयाँ ईकबाल भवन से शुरू होकर गुरूद्वारा मढ़ाताल में सम्पन्न हुई। जहाँ कीर्तन दरबार को आयोजन किया गया। इसमें अवतार सिंह बांगा, अमरजीत सिंह चावला, एवं तेजप्रताप सिंह भल्ला आदि उपस्थित रहे।