वटेश्वर धाम क्रिकेट कप बघराजी ने जीता

जबलपुर दर्पण। बरेला समीप वटेश्वर धाम पिपरिया में प्रत्येक वर्ष युवाओं को नशीले पदार्थों से करनें हेतु वटेश्वर धाम समिति वटेश्वर धाम क्रिकेट कप का आयोजन करती है इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 54 टीमों ने हिस्सा लिया सेमीफाइनल में लोहकरी,बघराजी, कल्याण, हिनोतिया टीम के मध्य खेला गया जिसमें से फाइनल मैच हिनोतिया और बघराजी के मध्य खेला गया जिसमें बागड़ा जी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिनोतिया टीम को 61 रन का टारगेट दिया और हिनोतिया टीम 45 रन पर आउट हो गई आयोजक समस्त वटेश्वर धाम समिति पिपरिया,श्री राम मेडिकल स्टोर , स्पोर्ट्स पड़वार, कान्हा ज्वैलर्स पडरिया, रानू तिवारी, राकेश सोनी, शिवराम साहू, मणिराम,पंजी,मुन्ना,शिवराम राहुल साहू,अजय यादव, मुकेश सोनी,मुकुल महाराज,हर्ष सोनी, लवकुश बर्मन,मोनू,सत्यम,सौरभ,भानू,रितिक, नितिन,महेंद्र, नितिन, सतेन्द्र,आदि समस्त ग्रामवासी।



