समय पर पेंशन नहीं मिलने से सेवानिवृत कर्मचारी परेशान
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विभिन्न कार्यालयों मे पदस्थ कर्मचारी सेवानिवृत होने के उपरांत अपने ही स्वत्वों को प्राप्त करने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं, कुछ विभागों का आलम यह हैं की महीनों पेंशन प्रकरण तैयार ही नहीं होते, अवकाश नकदिकरण, बीमा, ग्रेच्युटी इत्यादि के लिए जब तक बाबू और उसके माध्यम से उच्च अधिकारी की जेबे गर्म नहीं होती तब तक कुछ प्राप्त नहीं होता l महीनों प्रकरण लटकाये जाते हैं l विभाग से प्रकरण पेंशन कार्यालय पहुँचने के बाद वहां भी किसी ना किसी बहाने लटकाये जाते है l
इस सम्बन्ध मे माननीय कॉमिशनर महोदय, कलेक्टर महोदय एवं विभागध्यक्ष महोदय से मांग है कि सेवानिवृत कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान एवं पेंशन प्रकरण हेतु समय सीमा तय कि जाये एवं समय सीमा मे पेंशन प्रकरण प्रस्तुत ना होने एवं पेंशन एवं अन्य स्वत्वों के भुगतान ना होने पर जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जाये l संघ के जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, जियाउरहीम, दिनेष गौंड़, हेमंत ठाकरे , राकेष श्रीवास, एनोस विक्टर, मनीष मिश्रा, क्रिस्टोफर नरोना , विनोद सिंह, गुडविन चार्ल्स , सुधीर पावेल, गोपीषाह, सुनील झारिया, उमेष सिंह ठाकुर, संतोष चौरसिया , सुनील स्टीफन, अफरोज खान, रवि जैन, मकसूद कादरी, राजकुमार यादव, सतीष दुबे, फिलिप अन्थोनी, योगेष ठाकरे, विरेन्द्र श्रीवास, आषाराम झारिया, रामकुमार कतिया, नितिन तिवारी, समर सिंह ठाकुर, त्रिलोक सिंह, सुधीर अवधिया, अजय मिश्रा, गिरीषकांत मिश्रा, आशीष कोरी, संतोष चौरसिया, भास्कर गुप्ता, आर.पी.खनाल, राषिद अली, संदीप परिहार, अशोक परस्ते, अनूप डाहट आदि ने कमिश्नर महोदय , कलेक्टर महोदय एवं विभाग अध्यक्षों से मांग की है की सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर नहीं होने पर जवाबदारों पर कार्यवाही की जाएl