महगाई के विरोध में लगाए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे

सिहोरा के ग्राम खागामऊ में कांग्रेस की चौपाल
मनीष श्रीवास जबलपुर सिहोरा न्यूज़। जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष पवन सोनी के संयोजन में ग्राम खागामऊ में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम सुशील चौवे की अध्यक्षता में, अवधेश प्रसाद पांडे के मुख्य आतिथ्य में, कौशल दाहिया,साकेत पिडिहा,लियाकत खान,वीरेन्द्र पटेल के विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पन्न हुआ। इस किसान चौपाल के माध्यम से डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस के अनियंत्रित बढ़ते दाम और बढ़ती हुई बेहिसाब महगाई से आक्रोशित किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । वहीँ मण्डल के पवन सोनी ने अपने उद्बोधन में बतलाया कि,डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से न केवल कृषि कार्य मे बाधा आ रही है बल्कि इससे ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से प्रत्येक वस्तु के मंहगी होती चली जा रही हैं । इसी प्रकार राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर साकेत पिडिहा ने बढ़ती हुई महगाई को केंद्र सरकार की नाकामी बतलाते हुए,उज्वला योजना चलाकर रसोई गैस के दाम बढ़ाने को गरीबों की गरीबी का मजाक उड़ाना बतलाया। इस चौपाल कार्यक्रम में बैजनाथ पटेल,उमाशंकर पांडे,रामधुन, श्रीकांत पांडे,संतकुमार, भागवत प्रसाद,जगन्नाथ पटेल,लखन लाल चौवे,राजू पटेल,बलराम लोधी, राजू मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद, तेजिलाल सहित अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित थे।



