डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का डिंडौरी आगमन आठ को

डिंडौरी। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 8 अक्टूबर को शाम 7ः00 बजे मण्डला से प्रस्थान करेंगे और रात्रि लगभग 9ः00 बजे डिंडौरी आगमन कर रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 9 अक्टूबर को प्रातः 9ः00 बजे डिंडौरी से जिला अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद शाम 4ः30 बजे वापस प्रस्थान कर शाम 6ः20 बजे पुनः डिंडौरी आगमन करेंगे। डिंडौरी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 7ः00 बजे डिंडौरी से मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे।



