जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

यूपी के व्यापिरियों को टोल का संचालन देने के नाम पर फ़र्ज़ी पेनाल्टी बताकर हड़पी रकम

जबलपुर दर्पण। धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड कई जिलों से फरार नटवरलाल अमित खम्परिया और उसके मैनेजर ने कई व्यापिरियों को टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाया और रकम हड़प ली ।इन अपराधियों के विरुद्ध कई जिलों में शिकायत के आधार पर विधिवत जांच उपरांत एफ आई आर दर्ज की गई हैं।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी धनेंद्र सिंह राघव और सचिन गुप्ता को भी अमित खम्परिया और अमित द्विवेदी ने अपने जाल में फंसाया और कहा कि बेलोन टोल प्लाजा ठेका उनकी कंपनी जबलपुर टोल को मिला है पर हमारे पास बहुत काम हैं तो हम लोग टोल का संचालन नही कर पाएंगे।यूपी के व्यापारियों को टोल संचालन करने हेतु अमित खम्परिया द्वारा लालच दिया गया कि आप लोग बेलोन टोल प्लाजा का संचालन कर लो ,बेलोन टोल प्लाजा बहुत फायदे का टोल है उसमें जो भी राशि तुम लोग लगाओगे उसके बदले लाखों रुपये का फायदा मैं और अमित द्विवेदी तुमको कमाकर देंगे उसके बदले मुझे टोल प्लाजा के संचालन के लिए लगने वाली सिक्योरिटी राशि जो दिल्ली के एन एच ए आई मुख्यालय में जमा होती है उसके साथ 10 हजार रुपये प्रतिदिन किराया दोगे तो टोल प्लाजा की अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद ही मैं टोल प्लाजा से होने वाला सारा फायदा तुम लोगों को दे दूंगा और सिक्योरिटी राशि वापिस कर दूंगा । आरोपियों के बहकावे में आकर धनेंद्र राघव और सचिन गुप्ता ने आर टी जी एस के माध्यम से अमित खम्परिया के बैंक ऑफ महाराष्ट्र संजीवनी नगर में राशि ट्रांसफर कर दी ।टोल अवधि समाप्त होने के बाद व्यापिरियों ने अपनी सिक्योरिटी राशि और फायदा मांगा तो दोनों आरोपी बोले कि टोल में बहुत पेनाल्टी लग गई है आप लोगों के पैसे तभी वापिस होंगे जब आप दूसरी बार भी टोल का संचालन करोगे इस बात से फंसकर व्यापिरियों ने फिर एक बार टोल संचालित किया ।तथा कुल रकम 1,21,00,000 रुपये ट्रांसफर कर दी।जब व्यापिरियों ने उत्तर प्रदेश से आकर संजीवनी नगर में अमित के आफिस में हिसाब मांगा और रकम वापिस मांगी तो दोनों आरोपी ने अपने बंदूकधारियों के साथ उनको बन्धक बना लिया और कहा कि तुम लोगों की सारी रकम पेनाल्टी में डूब गई है अब पैसे मांगे तो तुमको जान से मार देंगे ,बल्कि 50 लाख रुपये और दो तो तुमको छोड़ देंगे ।बड़ी मुश्किल से व्यापारी जान बचाकर भागे थे कई दिनों तक दहशत में रहने के बाद जबलपुर पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष आवेदन दिया गया था जिसमे सम्पूर्ण जांच,बैंक स्टेटमेन्ट और दिल्ली एन एच ए आई की रिपोर्ट के आधार पर अमित खम्परिया और अमित द्विवेदी तथा उसके अन्य बंदूकधारियों के विरुद्ध थाना संजीवनी नगर जबलपुर में धारा 420,409,386,120बी 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करके पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की भूमिका बनाई जा रही है।
बॉक्स -नैनपुर सेशन कोर्ट के साथ भी धोखाधड़ी करके फरार है खम्परिया।
ज्ञात हो कि नैनपुर सत्र न्यायाधीश के सामने 5-5 साल की सजा में अपने पिता की जगह फ़र्ज़ी आरोपी और अन्य लोगों की अदला बदली करके न्यायालय के साथ की गई धोखाधड़ी ने समूचे प्रदेश की न्यायिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे ।फिर भी आज तक खम्परिया और उसका बाप अनिरुद्ध चतुर्वेदी फरार है और मण्डला आई जी द्वारा खम्परिया के ऊपर तीस हजार का इनाम घोषित
है।और उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार खम्परिया की सभी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही की प्रकिया की जा रही है ।
*बड़ा बॉक्स *- 4 जिलों में लूट ,चोरी, हत्या,धोखाधड़ी ,जालसाजी के दर्ज़नो अपराध दर्ज फिर भी पकड़ने में पुलिस नाकाम ।
अमित खम्परिया के ऊपर जिला उमरिया थाना कोतवाली में हत्या और हत्या का प्रयास का मामला पंजीबद्व है ,न्यायालय से आरोपी का स्थायी वारण्ट जारी है फिर भी आज तक उमरिया पुलिस खम्परिया को न तो पकड़ पाई है न ही इनाम या कुर्की जैसे कोई प्रयास किये हैं।इसी प्रकार मण्डला जिले से 30 हजार का इनाम होने के बाद भी नैनपुर पुलिस के हाथ खाली हैं जबकि नैनपुर से खम्परिया सत्र न्यायालय के साथ धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध में फरार है साफ है कि मण्डला पुलिस न्यायालय को ही न्याय दिलाने में असमर्थ और नाकाम है इसी प्रकार जबलपुर से कई मामलों में लगातार फरार चल रहे आरोपी अमित खम्परिया के ऊपर जबलपुर पुलिस अब कब कड़ी कार्यवाही करती है ये देखना होगा। क्योंकि मुख्यमंत्री जी तो अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की हिदायत पुलिस को दे चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page