ब्रम्हालीन पूज्य”गुरुदेव दद्दा जी के शिक्षा मंदिर गुरजी कला मे पूज्य “दद्दा जी” की प्रतिमा का अनावरण 15 जनवरी को

जबलपुर दर्पण। परम पूज्य दद्दा जी द्वारा गुरजी कलां में स्थापित शिक्षा का मंदिर में पंडित देव प्रभाकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्री विजय मोदी रैपुरा( कटनी) एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से गृहस्थ संत पूज्य बड़े भैया जी सरकार के करकमलों से दिनांक 15 जनवरी 2024 को दोपहर 1:38 पर ब्रह्मलीन पूज्य दद्दाजी की प्रतिमा का अनावरण महोत्सव संपन्न होगा प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण आप सभी सपरिवार इस अनावरण आयोजन में सादर आमंत्रित हैं चरण सेवक विजय मोदी एवं समस्त ग्रामवासिओ ने दद्दा जी शिष्य मंडल के गुरुभाइयों समस्त श्रद्धालुओं से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, मूर्ति अनावरण महारुदअभिषेक कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है.



