नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने दी देश के युवाओं को नेतृत्व करने की प्रेरणाः अभिलाष पांडे

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर द्वारा भाजपा उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं नेतृत्व में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म जयंती दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया एवं श्री नाथ की तलैया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नेता जी के साहसिक कार्यों और बलिदान को याद करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया!इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में नेता जी के योगदान पर प्रकाश डाला!!
पराक्रम दिवस के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि आज 23 जनवरी को उस महान व्यक्ति की जयंती है जिसके आह्वान पर हजारों लोग आजादी की लड़ाई में कूद पड़े. जिसके जादुई और अद्भुत नेतृत्व कौशल ने भारतीय स्वतंत्र संग्राम में नई जान फूंकी. आज महान 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती है. आज कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है. नेताजी की जीवनी, उनके क्रांतिकारी विचार और उनका कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है और आगे भी रहेगा.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि आज भारत पराक्रम दिवस भी मना रहा है. भारत सरकार ने वर्ष 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ऐसे कई नारे दिए जिन्होंने आजादी की लड़ाई में नई जान फूंकी जैसे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….!’, और जय हिन्द! ऐसे नारे थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई को तेज किया और उसे धार दी. हमसब के दिलों में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के लिए एक आदर और आभार है. हर भारतवासी को अपने देश के लिए न्योछावर होने की सीख देती है, जब बात राष्ट्र की आती है तो हमारी जान भी देश के आगे कुछ नहीं है !!
नेता जी का संस्कारधानी जबलपुर से विशेष लगाव रहा है पहली बार नेता जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जबलपुर में ही जीता था और उनके सम्मान में यहां बहुत बड़ी रैली और सभा का आयोजन भी किया गया था जबलपुर का नेता सुभाष चन्द्र बोस कारागार और मेडिकल कॉलेज नेता जी के नाम पर उनके इस विशेष लगाव को दर्शाते हैं!!
इस कार्यक्रम में विधायक अभिलाष पांडे जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर राजमणि सिंह बघेल,शरद विश्वकर्मा,रविन्द्र तिवारी, दीपक मंगलानी, आर्यन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, हर्षित राय, निहाल बिरहा,अक्कू सोनकर, मोंटी रैकवार, अंशु गुप्ता,अद्यांश, संस्कार जैन,प्रशस्त विश्वकर्मा, नानू जैन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!!



