रील बनाने का जूनून,तिलवारा के पुराने पुल से कूदे दो युवकों की नदी में डूबने से मौत

जबलपुर दर्पण। रील वीडियो बनाने के लिए तिलवारा के नर्मदा नदी में पुराने पुल से कूदने से दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची तिलवारा थाना की पुलिस ने नाविक की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकार बताते हैं कि रविवार के दोपहर 1 बजे रील बनाने के लिए तिलवारा पुल से कुंदे दो युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। ये युवक दमोहनाका शांति नगर और नमन बिहार के रहने वाले बताए गए हैं जिनका नाम अंकूर गोस्वामी और नीरज चक्रवती था।
इस घटना के बारे मृतक अंकूर के भाई विजय गोस्वामी ने बताया कि रविवार को दोपहर शांति नगर में रहने वाले दोस्त अनुराग, नीरज व अंकूर बाईक पर सवार होकर तिलवारा के पुराने पुल पर पहुंचे , जहां तीनों रील वीडियो बनाने लगे । इसी बीच अंकूर ने अपने साथी मित्र से कहा कि मैं नदी में छलांग लगा रहा हूं, तुम मेरा वीडियो बना लेना रील बनाने के लिए अंकूर ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। उसका दूसरा दोस्त नीरज भी नदी छलांग लगा दी। कुछ देर बाद दोनों गहरे पानी में डूब गए।जब काफी देर तक दोनों नहीं निकले तो वहां आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। नाविक की मदद से दोनों को बाहर निकाला जहां उनकी मौत हो चुकी थी।



