वैश्य महासम्मेलन वैश्यों की सुरक्षा एवं उनके हितो की रक्षा के लिए सक्रियः सुधीर अग्रवाल

जबलपुर दर्पण। वैश्य समाज के हितों की रक्षा एवं उनकी सुरक्षा के लिए वैश्य महासम्मेलन मप्र लगातार कार्य कर रहा है। वैश्य समाज का राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक सरोकार तथा स्वरोजगार प्रतिस्थापित कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में विशेष योगदान है परंतु कई बार देखा गया है कि वैश्य समाज की उपेक्षा की जाती है एवं उनका शोषण किया जाता है। शोषण एवं उपेक्षा से बचने के लिए समस्त वैश्य समाजों को एक जुट होना पडेगा। समस्त वैश्य जनों से एकजुटता का आव्हान करते हुए वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुधीर अग्रवाल जी ने ये बातें कहीं।
गत दिवस उखरी रोड स्थित वैश्य महासम्मेलन के संभागीय कार्यालय में वैश्य महासम्मेलन जबलपुर की महात्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री संदेश जैन, संभागीय अध्यक्ष संजय साहू, रामजी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संतोष सोमानी, जीतेन्द्र देव गुप्ता, अमित गुप्ता, ज्योती जैन, कृष्णा साहू, कैलाश चंद्र जैन, नरेन्द्र गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, प्रमोद चौरसिया, गोरे केसरवानी, राजू केसरवानी, अतुल गुप्ता, मनोहर चौकसे, शरद काबरा, यतीश अग्रवाल, श्री राम गोहले एवं सभी वैश्य समाजों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन अमित गुप्ता ने किया।



