श्री शिव रामायण महिला मण्डल द्वारा किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

जबलपुर दर्पण। श्री शिव रामायण महिला मण्डल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री गैवीनाथ मंदिर पुरवा में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भागवत रसिक पंडि़त श्रवण शास्त्री ने कहा कि भगवान की वस्तुओं को भगवान को समर्पित कर जीवन मुक्ति को प्राप्त होता है, श्रवण शास्त्री ने बताया कि जब जब धर्म पर विपदा आती है, तो उस विपदा को दूर करने के लिए तब तब भगवान का अवतार होता है। पुराणों के अनुसार, भगवान अनेकों रूप धारण करते हैं।
नाम जप के माध्यम से अजामिल जैसे महा पापी का उद्धार हुआ, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन रामकृष्ण जन्मोत्सव तक की कथा सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा के दौरान धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु जम कर झूमें। इस दौरान विधायक अभिलाष पांडेय, मंदिर समिति के अभय प्यासी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज से कविता दुबे, आचार्य अंकुर त्रिपाठी, लोकेश दुबे, देव वाला, बी एल, त्रिवेणी, श्रीकांत, आभा विजय, अर्चना रविशंकर, सपना संदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।



