बैकलॉग के पदों पर तत्काल दी जाये नियुक्ती- बसपा ने कुलपति से मिलकर की मांग

जबलपुर दर्पण।बहुजन समाज पार्टी जबलपुर का एक प्रतिनिधिमंडल आज बसपा संभाग प्रभारी बालकिशन चौधरी एवं जिला अध्यक्ष एड.लखन अअहिरवार के नेतृत्व में रानी दुर्गावती विश्व विधालय के कुलपति से मिलने पहुंचा जहां पर कुलपति से मांग की गई की वर्ष 2022 में विश्व विधालय के खाली पडे 70 बैकलॉग के पदों को भरे जाने के लिए साक्षात्कार हुए लेकिन लगभग 2 वर्ष बीत रहे हैं और आज तक सभी साक्षात्कार में शामिल लोग अपनी नियुक्ती का इंतजार में बैठे हैं जब कुलपति से उक्त मामले में चर्चा की गई तब पता चला की पिछडे वर्ग आरक्षण के कारण यह मामला मध्य प्रदेश के एडवोकेट जर्नल के पास अटका है और विश्व विधालय उनके निर्णय का इंतजार कर रहा है, बसपा के संभाग प्रभारी बालकिशन चौधरी ने पूरे प्रदेश में भारी संख्या में खाली पडे पदों पर सरकार की अनुसूचित जाती,जनजाति,पिछडे वर्ग समाज के प्रति निरंकुश सोच का नतीजा बताते हुए प्रदेश स्तर पर फैली बेरोजगारी एवं बैकलॉग पदों को भरे जाने का मुद्दा उठाने की बात कही साथ ही जल्द ही बहुजन समाज पार्टी,सरकार की गरीब पिछडे समाज के प्रति उदासीनता को उजागर करने इनके हितों के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी,कुलपति से मांग की है की वे अपने विश्व विधालय में तत्काल बैकलॉग पदों को भरे जाने का रास्ता साफ करें, इस दौरान बसपा के बालकिशन चौधरी,एड.लखन अहिरवार, लक्ष्मन चौधरी,गिरानी लाल चौधरी, भईया लाल,लक्ष्मण समुद्रे, संदीप सूर्यवंशी,ओ.पी.पटेल,संदीप श्रीवास, मौजूद रहे।



