विश्व कैंसर दिवस पर वोक्हार्ट कैंसर इंस्टीट्यूट , नागपुर की “क्लोज द केयर गैप” पहल – सर्वोत्तम कैंसर विशेषज्ञ
जबलपुर दर्पण। विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य कैंसर से सम्बन्धित जन जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष २०२४ में इस दिन की थीम “क्लोज द केयर गैप” अर्थात कैंसर से सम्बन्धित उपचार की सुविधाए समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच नहीं पाती है उन्हें भी ये प्रदान करने की कोशिश की जा सके। इसी उद्देश्य के चलते वोक्हार्ट कैंसर इंस्टीट्यूट, नागपुर की यह कैंसर क्लिनिक की पहल बालाघाट व छिंदवाड़ा शहरो में की गई है। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. समीक्षा दुबे का कहना है की “इन समस्याओं के चलते कैंसर के मरीज जल्दी डॉक्टरों तक नहीं पहुंच पाते और इस बीमारी से जान गवाँ देते है। हर साल करोड़ो कैंसर रोगियों को पूरा ठीक करने की सम्भावना हो सकती है अगर जनता को कैंसर सम्बंधित लक्षणों की जानकारी दी जा सके और मरीज डॉक्टर के पास जल्द से जल्द जा सके। “कैंसर के कई लक्षण हो सकते है जैसे स्तन में गांठ, मुँह में न भरने वाला छाला या घाव, लगातार खांसी, खाना निगलने में दिक्कत, आवाज में बदलाव, खांसी से या मल मूत्र से खून आना। हालाँकि कैंसर जानलेवा हो सकता है परंतु अगर समय पर सही इलाज मिल जाए तो लोगों को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। इसीलिए कैंसर से बचाव व नियंत्रण के बारे में लोगो को अवगत कराना महत्त्वपूर्ण जो जाता है। आज कैंसर के इलाज के लिए कई आधुनिक दवाइयाँ और तकनीके उपलब्ध है, परन्तु ” कैंसर” इस शब्द से जुडी कई गलत धारणाओं के कारण भी रोगी आवश्यक उपचार नहीं ले पाते है। वोक्हार्ट कैंसर इंस्टीट्यूट, इन सभी नए उपचारो को प्रदान करने के साथ साथ, अपने सामाजिक कर्त्तव्य का पालन करने में विश्वास रखते है। महिलाओ में जो शर्म की वजह से जो लक्षण जानते हुए भी सामने आने में हिचक रहती है, उसे दूर करने और सही निदान प्रदान करने का प्रयास डॉ. समीक्षा दुबे, कैंसर विशेषज्ञ, वोक्हार्ट अस्पताल की तरफ से सदैव रहता है।श्री अभिनंदन दस्तेनवार, सेंटर हेड, वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स नागपुर ने कहा, हमने हमेशा ही मरीजों को पहले स्थान पर रखा है और विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से जग जागरूकता करते है । हमें खुशी होती है जब हम आम आदमी की सेवा करते हैं और वह भी किफायती कीमत पर और यही वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स नागपुर की विशेषता है। हमारे डॉक्टर्स और वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स नागपुर की पूरी टीम को धन्यवाद।”