विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना प्रमुख उद्देश्यः अभिलाष पांडे
जबलपुर दर्पण। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तारतम्य में उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत संभाग क्रमांक 02 कछपुरा, स्वामी विवेकानंद वार्ड-21 एवं कमला नेहरू नगर वार्ड 19 का हितग्राही मूलक योजना शिविर मुस्कान प्लाजा के सामने शताब्दीपूरम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा पी.एम.स्वनिधि, संबल कार्ड योजना, राशन पात्रता पर्ची,पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य शासन की योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को उनके लाभ वितरित किए गए!
विधायक डा अभिलाष पांडे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है. सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है,समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है, विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए. कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है. इसलिए आपको न केवल जागरूक करने बल्कि इन शिविरों के माध्यम से हम देश की एक बहुत बड़ी आबादी को रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए होने वाले संघर्षों से बाहर निकालना चाहते हैं. इसलिए हम गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं!!
सन 2047 में जब भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम अपने देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित कर चुके होंगे और इसके इसके लिए आपको सरकार और शासन के साथ सीधे जुड़कर कार्य करना होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा किसी न किसी रूप में हर पात्र हितग्राही को जोड़कर अधिक से अधिक लाभ दिलाना ही उद्देश्य है!इसलिए केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा निरंतर जनहितैषी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है!!
इस कार्यक्रम में भाजपा नगर महामंत्री श्री पंकज दुबे , मंडल अध्यक्ष श्री योगेश बिलोहा,नगर मंत्री श्री राघवेन्द्र यादव जी,कमला नेहरू नगर वार्ड पार्षद श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत ठाकुर, नितिन मिश्रा, विध्येश भापकर , कुंडल राव ,श्री बलराम पटेल,श्री संदीप व्यास ,श्री राजकुमार केवट , श्रीमती सरिता शर्मा,श्रीमती रश्मि केवट, श्री मति विजय लक्ष्मी, रूपा केवट एवं नगर निगम संभाग क्रमांक 02 कछपुरा के संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह,राजस्व निरीक्षक ऋषि कुसरे ,विवेकानंद वार्ड के सहा.राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांत ठाकुर कमला नेहरू नगर वार्ड के टैक्स कलेक्टर आर.एस.राजपूत एवं कार्यालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे l