पश्चिम विधानसभा की जनता की हर समस्या का होगा समाधान : राकेश सिंह
जबलपुर दर्पण। चुनाव के दौरान आपके क्षेत्र की जिन समस्याओं को आपने बताया था उन्हे पूरा करने मैं आपके बीच आया हूं और विश्वास दिलाता हूं कि पश्चिम क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान होगा, यह बात लोक निर्माण मंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र के विधायक राकेश सिंह ने वार्डो में आयोजित चौपाल के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सिंह ने अपने प्रचार अभियान में पश्चिम क्षेत्र के हर वार्ड में जन चौपाल कर वहां के नागरिकों की समस्याओं को सुना था और उन्हे आश्वस्त किया था कि आपका आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद पुनः आपके बीच आऊंगा और क्षेत्र के समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही क्षेत्र में जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराए जायेंगे इसी तारतमय में सिंह ने बल्लभ भाई पटेल, त्रिपुरी, बाबूराव परांजपे, शंकरशाह, गिरिराज किशोर कपूर एवं ग्वारीघाट वार्ड में आयोजित चौपाल में पहुंचकर जनता से संवाद किया और विकास कार्य हेतु 4 करोड़ की लागत से कार्य स्वीकृति हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
सिंह ने जनता से संवाद करते हुए कहा आपके आशीर्वाद से मैं आपके प्रतिनिधि के रूप में मप्र की विधानसभा में पहुंचा हूं और विधानसभा के विकास का जो संकल्प एवं आपसे जो वादे किए थे उन्हे पूरा करने आपके बीच आया हूं। सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश में सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में देश और डॉ मोहन यादव जी मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का नेतृत्व कर रहे है और हमारी सरकार ने हर वर्ग की उन्नति और क्षेत्र के विकास का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने का कार्य हम कर रहे है साथ ही सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, पिछड़े, महिलाओं, युवाओं सभी के उत्थान का कार्य किया है और मेरा प्रयास होगा कि शासन की हर योजना का लाभ हर वांछित जन को मिल सके।
महिलाओं ने शराब न बाटने के निर्णय पर दिया आशीर्वाद – संवाद के दौरान राकेश सिंह द्वारा चुनाव के दौरान शराब आदि के द्वारा प्रलोभन देकर वोट न मांगने के निर्णय पर महिलाओं ने सिंह को आशीर्वाद दिया और कहा उनके इस निर्णय से हम सभी बहिनें अत्यंत खुश है और सभी नेताओ का प्रयास होना चाहिए की चुनाव के दौरान इस तरह के प्रलोभन न दिए जाए।इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पंकज मिश्रा, राममूर्ति मिश्रा, रजनीश यादव, अभय सिंह ठाकुर, कौशल सूरी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, सुषमा जैन, राजकुमार पटेल सुनील पूरी, जीतू कटारे, मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, हृदेश राजपूत, संजय नाहातकर, राजेंद्र सूर्यवंशी, शिवा चौधरी, रूपा राव, पूनम प्रसाद, दीपक यादव, सुरेश पांडे के साथ अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। वार्डो में जन चौपाल कल – लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह कल रविवार 11 फरवरी को सुबह 11 बजे नागपाल गार्डन मदनमहल, दोपहर 12 बजे सूपाताल के पीछे रामनगर, दोपहर 1.30 बजे कोष्टा मोहल्ला गढ़ा तथा दोपहर 3 बजे शिवराज बस्ती ललपुर में चौपाल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।