जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

उच्च पद प्रभार के आदेश जारी नहीं होने से शिक्षक हलाकान

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघठन के प्रांत अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उच्च पद पर प्रभार एक पहेली बनकर रह गई है लगभग 10 माह बीत जाने के बाद भी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों (अध्यापक संबर्ग एवं शिक्षक सवर्ग )को उच्च पद का प्रभार नहीं मिल सका l यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है इसके लिए कौन जिम्मेदार है, क्योंकि कॉउंसलिंग के 5 माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक आदेश जारी नहीं हो सके l ये सारे प्रश्न पहेली बने हुए हैं और जिम्मेदार लोग मौन सादे हुए हैं जबकि अधिकांश जिलों में उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई और आदेश भी जारी हो चुका है l संघ के प्रांताध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, जियाउररहीम, हेमन्त ठाकरे,स्टेनली नारबर्ट,आशाराम झरिया, दिनेष गौड, राकेश श्रीवास, धनराज पिल्ले, रऊफ खान, सुरेन्द्र चौधरी, एस.बी.रजक, गुडविन चाल्र्स, एनोस विक्टर, देवन्द्र भट, अफरोज खान, फिलिप अन्थोनी, राजकुमार यादव, देवेन्द्र ठाकुर, योगेष ठाकरे, विनय रामजे, सुनील झारिया, उमेष ठाकुर, क्रिस्टोफर नरोन्हा, रवि जैन, सुधीर पावेल, गोपीषाह, राजेष सहारिया, शरीफ अंसारी, कादरी अहमद अंसारी, समर सिंह ठाकुर, मनीष झारिया, त्रिलोक सिंहए अनूप डाहटए निलेष खरे, अषोक परस्ते,अनूप सिंह मरकाम, अनूप डाहट, धर्मेंन्द्र गुप्ता, चैतन्य कुषरे, विष्वनाथ सिंह, डेलन सिंह, मान सिंह मारको, आकाष भील, नितिन तिवारी, आषीष आदि ने माननीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर से विनम्र अनुरोध करता हैं कि प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षको के उच्च पद प्रभार के आदेश शीघ् जारी करने कि कृपा करें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page