सरकार चुनाव पूर्व घोषणा के अनुसार दिए गए वादों को निभाएं : भारतीय किसान संघ
जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील के ग्राम पंचायत सिंघुली के हनुमान मंदिर में भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सदस्य नंदकिशोर परोहा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेंद्र पटेल, पूर्व जनपद सदस्य सुनील जैन, की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सिहोरा नगर, ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा, मझगवाँ, फनवानी, शैलवारा भंडरा, देवरी, भटुली, सहित दर्जनों ग्राम पंचायत के किसान पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए। किसान सदस्यता अभियान के तहत करीब 1500 किसानों ने सदस्यता ग्रहण की।
बैठक रूपरेखा अनुसार सर्वप्रथम बलरामजी की पूजा, अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया। बैठक उपरांत किसान समस्याओं पर चर्चा की गई। जैसे की सरकारी घोषणा अनुसार समर्थन मूल्य पर 27 सौ रुपये गेहूं और 31 सौ रूपये धान खरीदने के लिए सरकार आदेश जारी करें। ट्रांसफार्मर योजना शुरू करें। मनरेगा के तहत खेत पहुंच मार्ग योजना शुरू करें। बंदर आतंक से खेती फसल और साग सब्जी नष्ट होने से बचाया जा सके, प्रशासन द्वारा नई योजना बनाई जावे। पड़रिया माइनर एवं खागामऊ माइनर से लगी कचनारी माइनर करीब 200 मीटर आधी,अधूरी नहर को नहर प्रशासन पूरा करें। किसानों की 28 क्विंटल धान और 25 क्विंटल गेहूं प्रति एकड़ पर लेने को निर्धारित करें। पकी फसलों को तार स्पार्किंग से बचाने हेतु टेढ़े-मेढ़े बिजली खम्भे, लटके लचीली तारों एवं स्पार्किंग ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग दुरुस्त करें। खाद बीज पर्याप्त मात्रा में मिलने जैसे कई समस्याओं पर चर्चा की गई। उपरोक्त बिंदुओं पर किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यवाही करने की गुहार लगाई। बैठक में भारतीय किसान संघ रमेश पटेल, तहसील अध्यक्ष सुरेश पटेल, तहसील मीडिया प्रभारी रमेश बर्मन, प्रधानाध्यापक राधाकिशन पटेल, जयकुमार पांडे, रजनीकाँत पटेल, बृजेश पटेल, भारत पटेल, राजेश यादव, राकेश गुप्ता, अंजनी पटेल, रूपलाल पटेल, जितेंद्र पटेल, नर्मदा पटेल, देवेंद्र दहिया, सुनील श्रीवास, भास्कर पाल, प्रदोष पटेल, सहित कई किसान पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।