रविदास समाज ने सूरज चौधरी को अध्यक्ष एवं राजेंद्र चौधरी को महासचिव बनाया

जबलपुर दर्पण। रविवार को रविदास समाज जबलपुर के दमोह नाका स्तिथ कार्यालय में मुख्य सूत्रधार श्री एड बाल किशन चौधरी जी की अध्यक्षता में रविदास समाज जबलपुर की अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई, जिसमे रविदास समाज के वरिष्ट समाज सेवियों के सुझाव एवम पूर्व में कोर कमेटी द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर ताल मेल कर सर्व सम्मति सेअहम बैठक हुई, जिसमे सर्व सम्मति से रविदास समाज जबलपुर के मुख्य सूत्रधार द्वारा निम्न लिखित प्रस्ताव आदेश पारित किए गए, आगामी रविदास जयंती बहुत ही पास में 24।2।2024 को है और अभी इतनी जल्दी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव होना या करवाना जल्दबाजी होगी इसलिए आगामी जयंती आदेश तक अस्थाई रूप से एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए, बाद में समाज की सर्वदलीय बैठक या चुनाव करा कर नई कमेटी पदाधिकारी चुने जाएंगे, रविदास समाज के महासचिव श्री राजेन्द्र रामनाथन जी को पदोन्नत कर उन्हे सूत्रधार पद पर आसान किया जाए, श्रीराजेंद्र चौधरी बधैयापुरा को महासचिव पद पर नियुक्त किया जाए, एड श्री सूरज चौधरी जी उन्हे पुनः अध्यक्ष पर पर कार्य करने हेतु नियुक्त किया जाए, पूर्व में गठित समिति ये एवम कुछ अन्य बदलाव करते हुए कार्य करती रहेगी, आगामी रविदास जयंती भव्य व आकर्षक रूप से मनाई जाए, मुख्य शोभायात्रा रविदास समाज द्वारा निकाल कर सभी क्षेत्रीय समितियों का नेतृत्व किया जाए, जिला स्तरीय साउंड, कार्यक्रम व जुलूस की अनुमति ली जाए, समय समय पर समाज हित मे अन्य निर्णय लिए जाए, सभी क्षेत्रीय समितियों के जुलूस दिन में ही निकलवाया जाकर एक क्रम से चलाकर सभी समितियों में ताल मेल बनाया जाकर आपसी भाईचारा बनाया जाएगा, भविष्य में पूर्व की भांति सभी निर्णय लेने का अधिकार एड बालकिशन चौधरी मुख्य सूत्रधार को होगा विवाद की इस्तिथि में उनका निर्णय अन्तिम व मान्य होगा, दिनांक १३/२/२०२४ दिन मंगलवार को सांय 8 बजे गुरू रविदास आश्रम चेरीताल चंडाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर में गुरु पूजन व महाआरती आयोजित होकर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर पद v गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी, आप सभी क्षेत्रीय समितियों, संगठन पदाधिकरी, कार्यकारिणी व वरिष्ठजन सादर आमन्त्रित है, भवदीय -एड बालकिशन चौधरी मुख्य सूत्रधार रविदास समाज ।



