खेल दर्पणमध्य प्रदेश
नगर के जांबाज खिलाड़ी आयुष पांडे का चयन
जबलपुर दर्पण। रूपल प्राइम वॉलीबॉल कोच्चि ब्लू स्टार टीम में नगर व मध्यप्रदेश के इकलौते वालीबॉल खिलाड़ी आयुष पांडे का प्लेईंग सिक्स में सिलेक्शन किया गया है। रूपल प्राइम वॉलीबॉल कोच्चि ब्लू स्टार की टीम चेन्नई में 15 फरवरी से 23 मार्च 2024 तक अपनी जबाजी का प्रदर्शन करेगी।अनिल शुक्ला ने बताया कि आयुष अपनी टीम के साथ रानीताल खेल परिसर, राम मंदिर जीसीएस स्टेट, साई हॉस्टल नरसिंहपुर और इसके बाद त्रिवेंद्रम साई हॉस्टल मैं अपनी पूरी लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।लिटिल किंग्डम रामनगर अधारताल के मेधावी छात्र आयुष पांडे को स्कूल से ही नेशनल वालीबॉल में खेलने का सुनहरा मौका मिला। आयुष, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक बलराम पांडे, श्रीमती रश्मि पांडे के होनहार सुपुत्र है।