रोजगार स्वरोजगार लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर संपन्न

जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, म.प्र.जबलपुर (सेडमैप) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन द्वारा उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत प्रायोजित किया गया, कार्यक्रम में श्री अजय तिवारी, उद्यमिता विकास केन्द्र, म.प्र. जबलपुर एवं श्री संजय चौबे ने महाविद्यालय में अध्ययनरत् युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि आप अपना स्वंय का रोजगार कैसे स्थापित कर, इसके लिए लक्ष्य निर्धारित करें, सफल उद्यमी के गुण, बाजार की जानकारी, संभावित उद्योगों की जानकारी, सैल्स एण्ड मार्केटिंग प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, शासकीय योजना की जानकारी प्रदान की, प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है, स्वरोजगार में युवाओं का सुनहरा भविष्य है,इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी, डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. नीलिमा, डॉ. तरूणेन्द्र साकेत, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया, कमलजीत कौर के साथ महाविद्यालय लगभग 72 विद्यार्थी उपस्थित रहे।



