गरीबी में गीला आटाः बेमौसम बरसात से भीगा गेहूं

कांगेस जिला उपाध्यक्ष का वारदाना उपलब्ध कराने किसानों के साथ प्रदर्शन

बमीठा में गेहूँ उपार्जन केंद गंज में वारदाना उपलब्ध कराने किसानों के साथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा धरना प्रदर्शन पर बैठे गेहूं उपार्जन केंद्र पर कई दिनों से वारदाना ने होने के कारण सैकड़ो की तादाद में किसान गेहूँ तुलवाने वाहनों में गेहूँ लादे खड़े हैं कुछ किसानों का गेहूँ का ढेर जमीन पर खुले आसमान के नीचे लगा है बेमौसम बरसात से किसानों का गेहूं भीगकर सड़ने लगा किसानों को अभी भी वारदाना नही मिला है। किसानों ने बताया की कल 25सौ बोरी वारदाना आया था जिसमे 15सौ बोरी किसानों को बांटी गई बाकी की बारी व्यापारियों को दे दी। सरकार अपने आप को किसान हितैषी बताती हैं मुसीबत के समय मे किसानों का दर्द जानने कोई नहीं आता किसानों का गेहूँ समय पर वारदाना न मिलने से बार्बाद हो रहा है यदि समय पर वारदाना किसानों को मिल जाता तो किसानों का नुकसान नही होता। सतेन्द्र शर्मा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष छतरपुर ने किसानों की आवाज उठाई और धरना प्रदर्शन पर बैठे प्रदेश सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों को जल्द वारदाना उपलब्ध कराने की मांग की।



