जमीनी विवाद में साजिश रचकर कराई गई फायरिंग

सतना जबलपुर दर्पण । कोलगवा थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी में फर्नीचर व जमीनी कारोबारी भागवत गुप्ता के घर में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वालें सूत्रधार तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रेस मीट से खुलासा करते हुए बताया कि गुप्ता जी के पड़ोसी कमल माटा से जमीनी विवाद था जिसे लेकर उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर रीवा के रवि सिंह एवं सुभाष सिंह के साथ मिलकर भागवत गुप्ता को सबक सिखाने के लिए गेम प्लान किया था और बाहर से शूटर बुलवाकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था ।जिनकी सरगर्मी से की जा रही तलाश ।पुलिस ने दावा किया है कि वह भी जल्द सलाखों के पीछे होगे ।
सी एस पी की अगुवाई में गठित टीम को मिली सफलता-बता दे कि फायरिंग की घटना को सुलझाने एसपी आशुतोष गुप्ता ने सीएसपी डीपी सिंह चौहान की अगुवाई में गठित की थी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम।
इस तरह हुआ खुलासा –पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार के नंबर से मामले का खुलासा हुआ दरअसल नम्बर प्लेट बदलकर वाहन में लगाई गई थी जिसका ओरिजनल नंबर प्राप्त होने पर वाहन का पता लगाया गया जो रसीद डेंटर के यहां मिला जिसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और खुलासा हो गया।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।



