सर्वधर्म मैत्री मंच द्वारा क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर दर्पण। सर्वधर्म मैत्री मंच द्वारा संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय में क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगत बगदुर सिंह अन्नू (महापौर, जबलपुर) ने अपने संदेश में कहा कि सर्वधर्म मैत्री मंच जबलपुर विगत 30 वर्षों से अद्भुत तरीके से कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से सभी धर्म की विशेषता समाज के सामने उजागर होती है, क्रिसमस खुशियों से भरा त्यौहार है, जो आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक हैं, कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहक प्रार्थना नृत्य के द्वारा किया गया, अतिथियों के स्वागत के उपरांत सभी धर्मों के धर्मग्रंथों से पवित्र वचनों का वाचन किया गया, क्रिमसम के सुमधुर गीतों की प्रस्तुति ने समा बाँध दिया, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रध्देय फा. विजय मरावी ने अपने संदेश में कहा कि येसु ईसा मसीह दुनिया के लिए प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश लेकर आए थे, उनकी शिक्षा सार्वभौमिक और सार्वकालिक है, कार्यक्रम के अगले चरण में संत अलॉयसियस इंजीनियरिंग कॉलेज, गौर द्वारा एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। संत अलॉयसियत महाविद्यालय, सदर के विद्यार्थियों द्वारा, इस अवसर क्रिसमस डांस की सुंदर प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश महेश्वरी, डॉ. फा. डेविस जॉर्ज, डॉ. एस. के. अमीन, डॉ. केलर, डॉ. फा. वलन अरासू की उपस्थिति रही, कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुश्री आशी जॉर्ज एवं एरिन लाल के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एम. सी. टाटिया के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अंजली डिसूजा, डॉ. कैरोलिन सैनी, डॉ. मंजू मारिया सालोमन (संयोजिका), डॉ. सिबी सेम्युअल, फा. प्रदीप रॉडरिक्स का विशेष योगदान रहा।



