जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण

हिरन नदी के तीर पर तीन घाट तीन संतों की जयंती समारोह मनाया

जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील के हिरन नदी सतधारा घाट में सप्त ऋषियों की तपोभूमि के पवित्र धरा लोकल बोर्ड घाट में रजक समाज ने संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज। साधारा घाट में चौधरी समाज ने शिरोमणि रविदास जी महाराज। और देवरी घाट में आदिवासी ने भगवान राम की भक्त शबरी माता की जयंती समारोह मनाया गया। जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े। विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री,जिला पंचायत सदस्य अंजलि गोलू पांडे, जनपद सदस्य सुषमा हरप्रसाद राय की उपस्थिति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती कार्यक्रम में सबसे पहले अपने-अपने समाज बंधुओं ने संतों को दीप प्रज्वलन कर पुष्प मालाओं के साथ सामूहिक पूजा अर्चना किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक,बरकड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पाण्डे, जनपद सदस्य श्रीमती राय के द्वारा बताया गया कि अपनी अपनी समाज के संत भक्तिकाल के धार्मिक व दयालु स्वभाव के संत माने जाते रहे हैं। संत जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देने का लगातार प्रयास करते रहे हैं। समाज को एक साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने पर विशेष जोड़ देने की बात कही। वही क्षेत्रीय विधायक ने सतधारा मैं मंगल भवन बनाने और पर्यटन बनाने का क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया। जिला पंचायत सदस्य अंजलि गोलू पांडे। जनपद सदस्य सुषमा हर प्रसाद राय, पूर्व जनपद सदस्य सुनील जैन, मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता, आशु रजक, गजेंद्र दीक्षित, सरपंच मोहन मिश्रा, संदेश राय, पर्यटन क्षेत्र की बात करते हुए सतधारा के हिरन नदी के बीच बने टापू पर 108 फीट ऊंची बम महादेव प्रतिमा स्थापित कर मिनी काशी बनाने की सरकार से मांग किया है। कार्यक्रम में आशीष उपाध्याय, युवा मोर्चा अध्यक्ष शरद यादव, थाना प्रभारी कोमल दियावार, आशीष पटेल, केके पटेल, राजकुमार रजक, नंदकिशोर रजक, गुड्डा बाबा, नोखेलाल रजक, मुन्ना रजक, डगन रजक आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page