जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शिक्षा ही नौजवानों के भविष्य को उज्जवल करेगी- मौलाना सैयद हसन असकरी

जबलपुर दर्पण। मुस्लिम धर्मालंबियों का प्रमुख पर्व शबे-बारात कल रात्रि मे अक़ीदत के साथ मनाई गई ।इस मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों कि मस्जिदों मे शानदार सजावट कि गई । मुस्लिम समाज के लोगों ने शबे-बारात मे घरों मे हज़रत उवैस करनी रजी. कि बारगाह मे नज़रों न्याज पेश कि। रात्रि मे मुस्लिम बंधुऔ ने मस्जिदों मे इबादत कि और अल्लाह से तौबा अस्तगफार कर माफ़ी मांगी । फज़र कि नमाज के बाद सलातो सलाम पेश किया गया जिसके बाद मुस्लिम बंधुओ ने कब्रस्तान जाकर अपने मरहूम के लिए दुआएं मगफिरत फरमाई ।

दारुलउलूम- मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी स्तिथ इस्लामी शिक्षा केंद्र दारूल उलूम अहले सुन्नत मे शबे-बारात के मौके पर सूफिये मिल्लत हज़रत बाबा सैय्यद तनवीर अशरफ शाह जिलानी रहमतुल्ला अलहे के रूहानी फैज़ान से 51 वा दीक्षांत समारोह जश्ने दस्तार बंदी का आयोजन रात्रि 9 बजे किया गया। फाज़िले बगदाद जानशीन मोह्द्दिसे आज़म वा सूफिये हिंद अमीर ए मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद हसन असकरी मियां ने आयोजन की सरपरस्ती फरमाइ । सैय्यद हसन मियां ने जलसे मे मौजूद हज़ारों लोगों को सम्भोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही नौजवानों के भविष्य को उज्जवल करेगी, इल्म जरूर हासिल करें। उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि अल्लाह ने रात आराम करने के लिए बनाई है या इबादत के लिए इसलिए रातों मे बेवजह न जागे। बाबा ए मिल्लत हज़रत सूफी फारुखलकडवाला मुम्बई कि हिमयात एवं हज़रत सैय्यद मुहिय्यूद्दीन अशरफ कि इनायत में हज़रत अल्लामा सैयद अबरार अशरफी गुजरात ने जलसे की निज़ामत की, रहबरे शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद इबाद अशरफी , हज़रत अल्लामा मुफ़्ती जहांगीर आलम साहब, खतिबे महाराष्ट्र हज़रत अल्लमा हाफिज़ पीर नवाज़ साहब ने भी अपनी नूरानी तक़रीर बयान फरमाइ। सैय्यद महमूद अशरफ,सैय्यद नौशाद अशरफी, शाहिर अशरफी ने नात शरीफ पेश कि । इस मौके पर 16 आलिम, 7 हाफिज़, 8 कारी स्टूडेंट को सनद (डिग्री) वा दस्तार से नवाजा गया। अर्धरात्रि तक चलें जलसे का समापन सलातो सलाम व दुआ के साथ हुआ। दुआ मे शहर जबलपुर एवं मुल्क कि तरक़्क़ी खुशहाली कि खास दुआएं कि गई। अराक़ीन कमेटी दारुलउलूम ने जलसे मे आए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।

गढ़ा काजी मोहल्ला – उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा स्तिथ काजी मोहल्ले ईदगाह मे शबे-बारात के मौके पर मदरसा फैज़ाने फातिमा व हसनेन अल किरात द्वारा एक जलसे का एहतेमाम किया गया। पेश इमाम हजरत अमीर अशरफ हुसैनी मियां ने जलसे कि सरपरस्ती फरमाइ । हाफिज़ वसीम रजवी ने आयोजन कि निज़ामत कि। इस मौके पर 13 बच्चियों एवं 6 बच्चों के कुरान शरीफ मुकम्मल होने पर कमेटी द्वारा इस्तक़बाल किया गया एवं बच्चों को इनामात बाटे गए । जल्से मे सैय्यद शौकत अली ,हाजी तौसीफ रजा, मुबारक कादरी , गुलजार अहमद, नईम खान, अर्शद कादरी सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे। अर्धरात्रि तक चलें जलसे का सलतो सलाम व दुआ के साथ समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page