जेड एच फाउंडेशन की टैलेंट सर्च परीक्षा 2024 संपन्न

जबलपुर दर्पण। ज़ेड एच फाउंडेशन जबलपुर द्वारा आज रविवार 3 मार्च 2024 को दोपहर 2:00 बजे टैलेंट सर्च एग्जाम आयोजित किया गया, इस एग्जाम में लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इसके लिए फाउंडेशन के द्वारा अंजुमन स्कूल गोहलपुर, अंजुमन कॉलेज गोहलपुर, और ई डब्ल्यू एस स्कूल गोहलपुर को सेंटर बनाया गया। इस एग्जाम का रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 को घोषित किया जायेगा। एग्जाम में सफल छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को ज़ेड एच फाउंडेशन द्वारा बारहवी कक्षा तक हाई क्लास कोचिंग मुफ्त प्रदान की जाएगी। इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक श्री लखन घनघोरिया जी, पार्षद शफीक हीरा, और पार्षद अयोध्या तिवारी जी उपस्थित रहे। परीक्षा का सफल संचालन जेड फाउंडेशन के समस्त मेम्बर्स और जेड एच क्लासेस के संचालक खान सर के द्वारा किया गया।



