ब्रह्मा कुमारीज़ पाठशाला में शिवध्वाजारोहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। महाशिवरात्री मास के प्रारम्भ होते ही शिव परमात्मा की स्मृतिमय होकर विभिन्न आध्याात्मिक आयोजनों की बेला की भी शुरूआत हो जाती है, इसी क्रम में दिनांक 5 मार्च मंगलवार को ‘प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन’ सेवाकेन्द्र के अंतर्गत शिव स्मृति भवन सेवाकेन्द्र संचालिका ब्र.कु. भावना बहिन जी की अध्यक्षता में ‘ब्रह्मा कुमारीज़ पाठशाला फूटाताल’ के परिसर में शिव ध्वजारोहण एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक भ्राता अभिलाष पाण्डेय उपस्थित थे जिनके अतिरिक्त भ्राता राजेश पाठक भ्राता राकेश अग्रवाल(भाजपा कार्यकर्ता) ने भी आयोजन में मौजूद रहकर सभा की शोभा बढ़ाई, ब्र.कु. भावना बहिन जी ने निराकार शिव परमात्माल के दिव्य संदेश एवं कर्तव्यों से सभा को परिचित कराते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ब्र.कु. भावना बहिन जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिव परमात्मा की अनुपम महिमा प्रस्तुत करते हुए जनसामान्य को परमात्म ज्ञान द्वारा श्रेष्ठ एवं महान जीवन बनाने की कला सीखने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्य अतिथि भ्राता अभिलाष पाण्डेय जी ने बताया की पूर्व में भी वे ब्रह्मा कुमारीज़ संस्थान के सम्पर्क में रहे और जब भी वे इस माहौल में आते हैं केवल और केवल सकारात्मकता का वातावरण ही अनुभव करते हैं। उन्होंने संस्थान के प्रति भाव प्रकट करते हुए कहा की‘इस संस्थान के माध्यम से सदा जन कल्याण का ही कार्य किया जाता रहा है और आज यहॉं हमारी उपस्थिति भी उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए है, उन्हेंं इस आयोजन में आमंत्रित करने के लिए भ्राता अभिलाष पाण्डेय ने ब्रह्मा कुमारीज़ संस्थान को धन्यवाद दिया एवं आगे भी संस्थान के कार्यों में साथ रहने की मंशा व्यक्त की, मंच में उपस्थित भ्राता राजेश पाठक ने अपने वक्तव्य में संस्थान के अलौकिक कर्तव्यों को सराहते हुए कहा की वर्तमान में केवल प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ संस्थान ही परमात्मा शिव के बताए संमार्ग पर चलकर नवभारत, जिसे स्वपर्णिम युग भी कहा जाता है, के निर्माण का कार्य कर रही है,
अतिथि उद्बोधन के पश्चात ब्र.कु. भावना बहिन, भ्राता अभिलाष पाण्डेय, भ्राता राजेश पाठक, भ्राता राकेश अग्रवाल एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी सभासदों ने शिव ध्वज के समक्ष खड़े होकर निराकार शिव परमात्मा की स्मृति में ध्वजारोहण सम्पन्न किया, कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियों एवं विधायक भ्राता अभिलाष पाण्डेय जी को ईश्वरीय भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रभु प्रसाद प्रदान किया गया।



