आबाकारी के खिलाफ सिंधीकेट मनमाने रूप से अवैध वसूली कर रहा है देर रात तक दुकाने खुली रहती हैं

जबलपुर दर्पण। शहर की शराब दुकाने खुलने का समय एवं बंद होने का समय निश्चित नही है, सुबह जल्दी खुलना एवं देर रात बंद होना, वही मनमाने ढंग से एम आर.पी से ज्यादा पैसे वसूल करना जो अबाकारी नीतियों एवं कलेक्टर के आदेश के खिलाफ है देर रात तक दुकान खुलने से असामाजिक तत्व एवं गुंदागर्दी का बोलबाला रहता हैं, शराब दुकानो के बाहर अवैध तरीके से शराब पिलाई जाती है जिससे समाज का माहौल खराब होता है, महोदय इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, महानुभाव आपसे यह भी निवेदन है कि शराब बिक्री की रेट लिस्ट टांगी जाए, दुकान खुलने का एवं बंद होने का समय निर्धारित किया जावे एवं दुकान के बाहर लिखा जावे, जिससे आम नागरिक लूटा न जा सके। एवं शराब में मिलाबट की जांच भी समय-समय पर की जाए जिससे कोई समय रहते किसी बड़ी दुघर्टना से बचा जा सके, अतः महानुभाव आपसे यही निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस पर कठोर कार्यवाही कर आम जनता को लुटने से रोका जाए, यदि अतिशीघ्र कार्यवाही नही की गई तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए वाघ्य होगा जिसकी पुरी जवावदारी प्रशासन की होगी, इस अवसर पर अशोक रोहिताश अध्यक्ष, विकास चौधरी मीडिया प्रभारी युवा संघर्ष समिती के लोग मौजूद रहें ।



