इबादत के महीने के तैयारीयां शुरू

जबलपुर दर्पण। मुफ्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी ने एक बयान मे कहा कि आगामी 11 मार्च मुताबिक 29 शाबान को रमजान शरीफ का चाँद नज़र आने की उम्मीद है। चाँद नज़र आने पर रमजान के रोजे शुरू हो जाएँगे। मौलाना साहब ने ज़िला पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन से मस्जिदों एवं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे साफ सफाई, बिजली , आदि व्यवस्थाएँ करने कि गुजारिश कि है। मुस्लिम धर्मालंबियों के लिए रमजान माह इबादत का महीना है। अलसुबह से हि मुस्लिम बंधु सेहरी एवं नमाज की तैयारी करते है। सेहरी करने के बाद दिन भर रोजा रखकर इबादत करते है। बाद नमाज मगरिब अफ्तार होता है। जिसमें तरह तरह के खजूर और पकवान बनाए जाते है।
तरावीह- रमजान शरीफ मे बाजमात तरावीह अदा करना भी एक महत्वपूर्ण इबादत है।तरावीह मे हाफिज़ साहिबान पवित्र कुरान शरीफ का पाठ करते है। और यही सिलसिला एक महीने जारी रहता है।
मुस्लिम बस्तियों मे रौनक – रमजान के दौरान मुस्लिम बस्तियों मे शाम के समय रौनक बढ़ जाती है। मस्जिदों व घरों मे साफ सफाई एवं रोशनी का कार्य किया जाने लगा है।
व्यवस्थाओं की माँग – हाजी कदीर सोनी, मुख्तार हुसैन अंसारी, हाजी मक़बूल अहमद रजवी, पप्पू वसीम खान, हाजी शेख जमील नियाज़ी, मतीन अंसारी, ज़मा खान, हाजी मुईन खान, अमीन कुरेशी, मुबारक कादरी, अकबर खान सरवर, तालिब हुसैन,हाजी इसरार अहमद, सैय्यद शौकत अली, जवाहर कादरी आदि ने पाक माह रमजान शरीफ के मौके पर मुस्लिम बस्तियों एवं खास तौर पर मस्जिदों के पास साफ सफाई,जल आपूर्ति, विधुत प्रदाय की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने की मांग की है ।



