लिपीकीय कर्मचारियों को कम्प्यूटर परीक्षा/ प्रशिक्षण उत्तीर्ण आधारित वेतन वृद्धि शीघ्र दी जाए

जबलपुर दर्पण। जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लिपिकीय कार्य कर रहे स्टेनोग्राफर, स्टेनोटायपिस्ट एवं लिपिक जो कि वर्ष 2006 के पूर्व नियुक्त हुए है उन लिपिकीय कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-क10/3/2006/1/9 दिनांक 6.2.2006 द्वारा कम्प्यूटर परीक्षा/ प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने पर एक वेतन वृद्धि दिये जाने का प्रावधान है । परन्तु अधिकतर विभाग लिपिकीय कर्मचारियों को उक्त वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान नहीं किया जा रहा है, जबकि उनके नियुक्ति अर्हता में कम्प्यूटर अनिवार्य योग्यता नहीं थी तत्पष्चात उन्होने कम्प्यूटर डिप्लोमा अथवा प्रषिक्षण प्राप्त कर कार्यालय में लगातार कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे हैं । वर्ष 2006 के पूर्व के पदस्थ कम्प्यूटर डिप्लोमाधारी को वेतन वृद्धि नहीं दिया जाना लिपिकीय कर्मचारियों के साथ सीधे सीधे अन्यायपूर्ण एंव भेदभावपूर्ण रवैया है । शासन से अपील है कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के परिप्रेक्ष्य में शीघ्र कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रषिक्षण/डिप्लोमा के आधार पर एक वेतन वृद्धि स्वीकृत की जाए ।
संघ के प्रांताध्यक्ष राबर्ट मार्टिन जियाउरहीम, हेमन्त ठाकरे, दिनेष गौड, राकेश श्रीवास, धनराज पिल्ले, एस.बी.रजक, गुडविन चाल्र्स, एनोस विक्टर, फिलिप अन्थोनी, राजकुमार यादव, योगेष ठाकरे, विनय रामजे, सुनील झारिया, उमेष ठाकुर, क्रिस्टोफर नरोन्हा, रवि जैन, सुधीर पावेल, गोपीषाह, रऊफ खान, राजेष सहारिया, शरीफ अंसारी, कादरी अहमद अंसारी, समर सिंह ठाकुर, मनीष मिश्रा , मनीष झारिया, त्रिलोक सिंह, अनूप डाहट, निलेष खरे, अषोक परस्ते, अनूप सिंह मरकाम, समर सिंह ठाकुर, धर्मेंन्द्र गुप्ता, चैतन्य कुषरे, विष्वनाथ सिंह, डेलन सिंह, मान सिंह मारको, चन्द्रभान, विषाल सिंह, आदेष विष्वकर्मा, आकाष भील, नितिन तिवारी, आषीष कोरी आदि ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से मांग की है कि सामान्य प्रषासन विभाग के परिपत्र के परिपालन मैं विभागो के लिपिकीय कर्मचारियों को कम्प्यूटर परीक्षा/प्रषिक्षण उत्तीर्णता के आधार पर एक वेतन वृद्धि दिए जाने हेतु निर्देषित करें ।



